भारतीय रेल में पहले हाथ से मैनुअली बना हुआ पास या पीटीओ मिलता था, लेकिन भारतीय रेल ने अपने आपको डिजिटल प्लेटफार्म करते हुए एक रेलवे वेबसाइट लंच किया है जिसका नाम HRMS है,HRMS में आज हम पास या पीटीओ में अपने परिवार का नाम कैसे जोड़ना है यह सीखेंगे |
इसे सिखने के लिए आज हम आपको सभी स्टेप में एक एक करके सिखायेंगे :-
पास या पीटीओ HRMS में अप्लाई करने से पहले आपको FAMILY DECLARATION फॉर्म को भर कर अपने CONTROLLING OFFICER से साईन और मोहर करवा कर HRMS में अपलोड करना है जिसमे आपको मुख्य जानकारी भरना है
1. कर्मचारी का नाम
2. कर्मचारी का जन्मतिथि
3. कर्मचारी का आधार नंबर
4. कर्मचारी का पासपोर्ट साइज़ फोटो
4. कर्मचारी के साथ जो भी मेम्बर डिपेंड है उनका नाम ,जन्मतिथि ,आधार नंबर,संबंध,फोटो इत्यादी भरना जरुरी है
हम आपको FAMILY DECLARATION फॉर्म का नमूना दिखाते है-
अब हम स्टेप बाई स्टेप फोटो के माध्यम से HRMS में मेंबर को कैसे ऐड करेंगे ये सारी जानकारी आपको बताने जा रहे है अगर आप हमारे बताये गए स्टेप के माध्यम से आप पास/पीटीओ डिक्लेरेशन और फॅमिली मेंबर को ऐड करते है तो आपको ऑनलाइन पास/पीटीओ लेने की स्वकृति मिल जाएगी |
आगे बढ़ने से पहले आपको जानकारी देना चाहता हु की आपको सभी जानकारी सावधानी पूर्वक भरने के साथ साथ जहा पर स्टार (*) लगा है जो लाल रंग का है उसे भरना जरुरी है बिना उसे भरे आप सबमिट नहीं कर सकते है|
स्टेप -1
सबसे पहले आपको किसी भी सर्च ब्राउजर से Google को open करना है फिर उसके सर्च बार में hrms indian railway लिख कर सर्च करना है |
स्टेप -2
आपको सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर indian railway (https://hrms.indianrail.gov.in/HRMS/login) यह लिंक दिखेगा,उसको open करना है |
स्टेप -3
उसके बाद आपको hrms के login पेज पर आप आ जायेंगे|
स्टेप -4
Login सेक्शन में आपको username में अपना hrms id और password में अपना पासवर्ड डालने के बाद निचे कैप्चर में लिखा कैप्चर कोड को डाल कर Login पर क्लिक कर दे |
स्टेप -5
आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Otp आएगा ,उस Otp को दाल कर Verify otp पर क्लिक करे |
स्टेप -6
उसके बाद आपका Hrms Dashborad Open हो जायेगा |
स्टेप -7
उसके बाद आपको डैशबोर्ड के बाये तरफ EmployeeSelf Service(ESS) लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करना है |
स्टेप -8
स्टेप -9
उसके बाद आपको family, qualification, bank लिखा दिखेगा उसमे से आपको 'family' पर क्लिक करना है
स्टेप -10
अब आपके सामने family tab open हो चुका है उसके निचे आपको Add New Member लिखा आएगा उस पर क्लिक करना है|
step- 11
Add New Member इसमें आपको सावधानी पूर्वक सभी को फिल करना है जैसे नाम ,आधार नंबर ,पैन नंबर ,जन्म तिथि इत्यादि |
step-12
सभी फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरने के बाद और pdf अपलोड करने के बाद निचे आपको एक बॉक्स (⃞) दिखेगा उस पर टिक(✅) करने के बाद ही submit करे |
step-13
फाइनल सबमिट के बाद अगर आप चेक करना चाहते है की एप्लीकेशन स्टेटस क्या है करंट में ,तो Employee Self Service(ESS) में जाये और My Change Request में जाये और डेट सेलेक्ट करने के बाद Go पर क्लिक करे तो आपका डिटेल्स दिखा देगा वहां Action पर क्लिक करे क्या अपडेट है करंट में और कहाँ पर है पेंडिंग आपको एप्लीकेशन सब दिखा देगा |
step-14
जब आपका एप्लीकेशन फाइनल हो जायेगा तो आपको आपका रजिस्टर मोबाइल पर मैसेज आएगा उसके बाद आपको फिर से HRMS Pass/Pto Login करना है उसके बाद Pass सेक्शन में जाना है जहाँ पर आपको Pass Entitlement Declaration लिखा दिखेगा उस पर क्लीक करना है |
step-15
उसके बाद आपको Family Declaration पर क्लिक करे उसके बाद आपको निचे में status, details, edit family दिखेगा जिसमे आपको डिटेल्स पर क्लिक करना है और आपने जो अपडेट किया है वहां पर दिखेगा,अगर आप redeclare family करना चाहते है या फिर delete declare family करना चाहते है कर सकते है |
आपको रेलवे से संबंधित जानकारी या फिर डिपार्टमेंटल एग्जाम की तैयारी करना है तो आप हमारे ब्लॉग के साथ साथ हमारा Youtube चैनल RS STUDY GOVT JOBS को भी Follow जरुर करे धन्यबाद |











.jpg)
.jpg)
.jpg)



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें