आपको यहाँ रेलवे से सबंधित जानकारी ,स्टडी मटेरिअल ,क्विज ,रेलवे मेनुअल ,IRPWM,रेलवे न्यूज़ आदि की सम्पूर्ण जानकारी दिया जायेगा | साथ ही आपको LDCE/GDCE डिपार्टमेंटल EXAM की भी तैयारी कराया जायेगा,RS STUDY GOVT JOBS-railway jobs, goverment jobs,govt job,HRMS,RS Study, free mock test, job quiz,online test series,study material,privet job,sarkari job,RRB,SSC,current affairs,online shopping,shopping dealsshopping offer,railway news etc.

RS Study Govt Jobs - Railway Jobs, Sarkari Jobs, Study Material, LDCE/GDCE Prep in Rajasthan & India

How to Add Family Member in HRMS E Pass / PTO – Step by Step Guide

भारतीय रेल में पहले हाथ से मैनुअली बना हुआ पास या पीटीओ मिलता था, लेकिन भारतीय रेल ने अपने आपको डिजिटल प्लेटफार्म करते हुए एक रेलवे वेबसाइट लंच किया है जिसका नाम HRMS है,HRMS में आज हम पास या पीटीओ में अपने परिवार का नाम कैसे जोड़ना है यह सीखेंगे |

HRMS PASS/PTO LOGIN



इसे सिखने के लिए आज हम आपको सभी स्टेप में एक एक करके सिखायेंगे :-

 
पास या पीटीओ HRMS में अप्लाई करने से पहले आपको FAMILY DECLARATION  फॉर्म को भर कर अपने CONTROLLING OFFICER से साईन और मोहर करवा कर HRMS में अपलोड करना है जिसमे आपको मुख्य जानकारी भरना है 
1. कर्मचारी का नाम 
2. कर्मचारी का जन्मतिथि 
3. कर्मचारी का आधार नंबर
4. कर्मचारी का पासपोर्ट साइज़ फोटो  
4. कर्मचारी के साथ जो भी मेम्बर डिपेंड है उनका नाम ,जन्मतिथि ,आधार नंबर,संबंध,फोटो  इत्यादी भरना जरुरी है 

हम आपको FAMILY DECLARATION फॉर्म का नमूना दिखाते है-

अब हम स्टेप बाई स्टेप फोटो के माध्यम से HRMS में मेंबर को कैसे ऐड करेंगे ये सारी जानकारी आपको बताने जा रहे है अगर आप हमारे बताये गए स्टेप के माध्यम से आप पास/पीटीओ डिक्लेरेशन और फॅमिली मेंबर को ऐड करते है तो आपको ऑनलाइन पास/पीटीओ लेने की स्वकृति मिल जाएगी |

आगे बढ़ने से पहले आपको जानकारी देना चाहता हु की आपको सभी जानकारी सावधानी पूर्वक भरने के साथ साथ जहा पर स्टार (*) लगा है जो लाल रंग का है उसे भरना जरुरी है बिना उसे भरे आप सबमिट नहीं कर सकते है|

स्टेप -1 

सबसे पहले आपको किसी भी सर्च ब्राउजर से Google को open करना है फिर उसके सर्च बार में hrms indian railway लिख कर सर्च करना है |


hrms pass/pto





स्टेप -2 

आपको सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर indian railway (https://hrms.indianrail.gov.in/HRMS/login) यह लिंक दिखेगा,उसको open करना है |

hrms pass/pto login





स्टेप -3 

 उसके बाद आपको hrms के login पेज पर आप आ जायेंगे|

hrms pass/pto login





स्टेप -4 

Login सेक्शन में आपको username में अपना hrms id और password  में अपना पासवर्ड डालने के बाद निचे कैप्चर में लिखा कैप्चर कोड को डाल कर Login पर क्लिक कर दे |

E PASS/PTO लेने के लिये Declaration Upload करना




स्टेप -5 

 आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Otp आएगा ,उस Otp को दाल कर Verify otp पर क्लिक करे |

hrms me family ka naam add kaise kare




स्टेप -6 

उसके बाद आपका Hrms Dashborad Open हो जायेगा |

hrms pass/pto me family add kaise kare





स्टेप -7 

उसके बाद आपको डैशबोर्ड के बाये  तरफ EmployeeSelf Service(ESS) लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करना है |

employee self service in hrms




स्टेप -8 
 
EmployeeSelf Service(ESS) के सेक्शन में आपको View/Edit/ My Details पर क्लिक करके open करना है|

view/edit my details in hrms





स्टेप -9

उसके बाद आपको family, qualification, bank  लिखा दिखेगा उसमे से आपको 'family' पर क्लिक करना है

family hrms





स्टेप -10  

अब आपके सामने family tab open हो चुका  है उसके निचे आपको Add New Member लिखा आएगा उस पर क्लिक करना है|

family name add in hrms





step- 11
Add New Member इसमें आपको सावधानी पूर्वक सभी को फिल करना है जैसे नाम ,आधार नंबर ,पैन नंबर ,जन्म तिथि  इत्यादि |

family details fill kaise kare hrms me


family details fill kaise kare hrms me





step-12
सभी फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरने के बाद और pdf  अपलोड करने के बाद निचे आपको एक बॉक्स (⃞) दिखेगा उस पर टिक(✅) करने के बाद ही submit करे |

family details submit kaise kare hrms me




step-13
फाइनल सबमिट के बाद अगर आप चेक करना चाहते है की एप्लीकेशन स्टेटस क्या है करंट में ,तो Employee Self Service(ESS) में जाये और My Change Request में जाये और डेट सेलेक्ट करने के बाद Go पर क्लिक करे तो आपका डिटेल्स दिखा देगा वहां Action पर क्लिक करे क्या अपडेट है करंट में और कहाँ पर है पेंडिंग आपको एप्लीकेशन सब दिखा देगा |

hrms change requast status



step-14
जब आपका एप्लीकेशन फाइनल हो जायेगा तो आपको आपका रजिस्टर मोबाइल पर मैसेज आएगा उसके बाद आपको फिर से HRMS Pass/Pto Login करना है उसके बाद Pass सेक्शन में जाना है जहाँ पर आपको Pass Entitlement Declaration लिखा दिखेगा उस पर क्लीक करना है |

hrms pass/pto login




step-15
उसके बाद आपको Family Declaration पर क्लिक करे उसके बाद आपको निचे में status, details, edit family दिखेगा जिसमे आपको डिटेल्स पर क्लिक करना है और आपने जो अपडेट किया है वहां पर दिखेगा,अगर आप redeclare family करना चाहते है या फिर delete declare family करना चाहते है कर सकते है |

family declaration





आपको रेलवे से संबंधित जानकारी या फिर डिपार्टमेंटल एग्जाम की तैयारी करना है तो आप हमारे ब्लॉग के साथ साथ हमारा Youtube चैनल RS STUDY GOVT JOBS को भी Follow जरुर करे धन्यबाद |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages