आपको यहाँ रेलवे से सबंधित जानकारी ,स्टडी मटेरिअल ,क्विज ,रेलवे मेनुअल ,IRPWM,रेलवे न्यूज़ आदि की सम्पूर्ण जानकारी दिया जायेगा | साथ ही आपको LDCE/GDCE डिपार्टमेंटल EXAM की भी तैयारी कराया जायेगा,RS STUDY GOVT JOBS-railway jobs, goverment jobs,govt job,HRMS,RS Study, free mock test, job quiz,online test series,study material,privet job,sarkari job,RRB,SSC,current affairs,online shopping,shopping dealsshopping offer,railway news etc.

RS Study Govt Jobs - Railway Jobs, Sarkari Jobs, Study Material, LDCE/GDCE Prep in Rajasthan & India

How to Apply Online for UMID Card बस कुछ ही स्टेप में जाने अप्लाई करना


रेलवे ऊमीद कार्ड भारतीय रेलवे द्वारा जारी अपने कर्मचारी या पेंसन और उन पर आश्रित परिवार के लिए जारी किया गया एक डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड है जो रेलवे कर्मचारियों और पेंसनभोगियो को मुफ्त में इलाज कराया जाता है,यह इलाज रेलवे अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल जो रेलवे से टैग हो या फिर बड़े-बड़े सरकारी अस्पताल जैसे AIIMS में भी होता है|

umid card download



UMID CARD एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करती है जिसे हम मेडिकल कार्ड नम्बर कहते है,जिसके द्वारा किसी भी अस्पताल में उस मेडिकल कार्ड नंबर के द्वारा मरीज का चिकित्सा सेवा देना आसान हो जाता है|

आज हमलोग जानेंगे की umid card application online कैसे अप्लाई करे, umid card application के लिए मै आपको स्टेप बाई स्टेप फोटो के साथ बताने वाला हु जिससे umid card online apply करने में आपको बहुत मदद मिलेगा और साथ में DRM से जल्दी अप्रूव भी हो जायेगा| 


स्टेप -1 

सबसे पहले आपको किसी भी सर्च ब्राउजर को ओपन करना है और उसमे गूगल में सर्च करना है UMID CARD INDIAN RAILWAY 

umid CARD SEARCH


स्टेप -2 

सर्च रिजल्ट कम्पलीट होने के बाद आपको सबसे ऊपर में दो वेबसाइट दिखेगा दोनों उमीद का ही है|सबसे पहलेवाले लिंक पर क्लिक करना है| 

umid id online registration



स्टेप -3 

उसके बाद आपको उमीद कार्ड का होम पेज खुल जायेगा जिसमे लिखा होगा Registration Here उस पर क्लिक करना है|


umid id online registration


स्टेप -4 

अब आपके सामने रजिस्टेसन का पेज खुल गया है जिसमे आपको दो ऑप्सन दिखेगा EMPLOYEE और PENSIONER,तो अगर आप एम्प्लोई है तो एम्प्लोई सेलेक्ट करे और अगर पेंशनर है तो पेंशनर सेलेक्ट करे|

umid online registration



स्टेप -5 

उसके बाद आपसे PF नंबर जो की 9 से 12 डिजिट का हो सकता है,पैन नंबर और जन्मतिथि डालने के बाद निचे में आपको Validate Details पर आपको क्लिक करना है|

railway umid card



स्टेप -6 

Validate Details पर क्लिक करने के बाद आपको आपना नाम और मोबाइल नंबर डालने के बाद Send Otp पर क्लिक करना है Otp डालने के बाद Verify Otp क्लिक करना है|




umid card application online


स्टेप -7 

Otp Verify होने के बाद आपको एक पासवर्ड बनाना है पासवर्ड डालने के बाद आपको Ragister पर क्लिक करना है|उसके बाद आपके Ragister मोबाइल पर मैसेज आएगा रजिटेशन सक्सेश फुल का,उसके बाद अब आपको लॉग इन करना है|

umid card application online



स्टेप -8

आपको लॉग इन पेज पर जाने के बाद आपको PF नंबर डालने के बाद आपने जो पासवर्ड बनाया है ओ डालने के बाद आपको केप्चर डालने के बाद लॉग इन करना है|

online application umid



स्टेप -9 

उसके बाद आपको मास्टर डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा उसके दाहिने तरफ में उम्मीद एम्प्लोई लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करना है|

online umid card application





स्टेप -10 

उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में Initiate Application लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करना है और फॉर्म फिल करना है 

online registration for umid id



स्टेप -11 

सभी को स्टेप बाई स्टेप फॉर्म भरने के बाद umid card application online में आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करना परेगा जिसमे आपका पासपोर्ट साइज़ फोटो,पैन नंबर,आधार नंबर,पुराना पास या पीटीओ,सिग्नेचरऔर Family Declaration अपलोड करना होगा |उसके बाद Preview और Submit बटन मिलेगा उस पर क्लिक करके सबमिट कर देना है 


स्टेप -12 

उसके बाद आपको एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए My Application Status पर क्लिक कर के चेक करे अगर आपके स्टेटस में Your Application is Approve and Umid Card Generate Successfully लिख कर आ रहा है तो आप अपना उमीद कार्ड डाउनलोड कर सकते है|

how to get my umid id online



स्टेप -13 

उम्मीद कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको view/download medical card पर क्लिक करना है और Action के निचे Downlode लिखा होगा उस पर क्लिक करके आप umid card download  कर सकते है|

HOW TO DOWNLODE UMID CARD


umid card download



आपको रेलवे से संबंधित जानकारी या फिर डिपार्टमेंटल एग्जाम की तैयारी करना है तो आप हमारे ब्लॉग के साथ साथ हमारा Youtube चैनल RS STUDY GOVT JOBS को भी Follow जरुर करे धन्यबाद |


 


1 टिप्पणी:

  1. बहुत अच्छा जानकारी दिया है आपने आपका मदद से मेरा 1 महीने में बन गया

    जवाब देंहटाएं

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages